[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में ट्रैक्टर और ट्रोला की भिड़ंत, ड्राइवर निकला नशे में – बड़ा हादसा टला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में ट्रैक्टर और ट्रोला की भिड़ंत, ड्राइवर निकला नशे में – बड़ा हादसा टला

नवलगढ़ में ट्रैक्टर और ट्रोला की भिड़ंत, ड्राइवर निकला नशे में - बड़ा हादसा टला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : कस्बे के व्यस्त घूम चक्कर क्षेत्र में बुधवार देर शाम शराब के नशे में धुत एक ट्रोला चालक ने सड़क पर अफरा-तफरी मचा दी। नशे में बेकाबू चालक ने पहले एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और फिर सड़क किनारे खड़ी एक कार को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, वरना भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रोला चालक तेज रफ्तार और लहराते हुए घूम चक्कर के पास पहुंचा और अचानक सामने चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इसके बाद उसने सड़क किनारे खड़ी कार को भी टक्कर दे दी। मौके पर मौजूद लोगों ने समझदारी दिखाते हुए ट्रोले को रोक लिया और चालक को पकड़ लिया।

सूचना मिलने पर एएसआई हरिसिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रोला जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर नवलगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल जांच में चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।

पुलिस ने चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट व सार्वजनिक सुरक्षा से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ट्रोला नहीं रोका जाता तो घूम चक्कर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने प्रशासन से नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles