[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजीतगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध-पुराने वाहन जब्त:सीकर एसपी के निर्देश पर चला विशेष अभियान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजीतगढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

अजीतगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध-पुराने वाहन जब्त:सीकर एसपी के निर्देश पर चला विशेष अभियान

अजीतगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध-पुराने वाहन जब्त:सीकर एसपी के निर्देश पर चला विशेष अभियान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

अजीतगढ़ : सीकर एसपी के निर्देश पर अजीतगढ़ थाना पुलिस ने अवैध और पुराने वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्रिवेणी टोल प्लाजा के पास एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने कई ऐसे वाहनों को जब्त किया, जो अवैध रूप से संचालित हो रहे थे या जिनकी फिटनेस अवधि समाप्त हो चुकी थी। बिना वैध परमिट, फिटनेस या अन्य आवश्यक दस्तावेजों के चल रहे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

पुराने वाहनों के खिलाफ भी चालान काटकर दंडात्मक कार्रवाई की गई। थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ऐसे वाहन सड़क सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। यह कार्रवाई सीकर एसपी के निर्देशों के तहत की जा रही है और भविष्य में भी इसी तरह के सख्त कदम उठाए जाएंगे।

पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें, यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इसका उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना और कानून व्यवस्था बनाए रखना है।

Related Articles