विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 : जागरूक मतदाता बनने की अपील
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 : जागरूक मतदाता बनने की अपील
झुंझुनूं : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने जिलेवासियों से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) 2026 के तहत गणना प्रपत्र भरकर जागरूक मतदाता होने की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ. गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान सहित 12 राज्यों में यह विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके तहत 4 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ घर–घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क करेंगे तथा गणना प्रपत्र (Enumeration Form) भरवाने का कार्य करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग की मंशा है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे तथा ऐसा कोई व्यक्ति जिसका मताधिकार नहीं है, वह सूची में सम्मिलित न हो। इस प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को किसी भी प्रकार के दस्तावेज जमा नहीं करवाने हैं।
उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2002 की मतदाता सूची के आधार पर पात्र मतदाताओं की 70 प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्य शीघ्र पूरा कर मतदाता सूची को अद्यतन रूप में तैयार किया जाएगा। डॉ. गर्ग ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे बीएलओ के सर्वे के दौरान पूर्ण सहयोग करें और अपने परिवार के सभी योग्य सदस्यों का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करवाएं ताकि कोई भी मतदाता अधिकार से वंचित न रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921163

