बेरला में रास्ता बंद, ग्रामीणों में आक्रोश:एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, 5 दिन में नहीं खुला तो आंदोलन
बेरला में रास्ता बंद, ग्रामीणों में आक्रोश:एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, 5 दिन में नहीं खुला तो आंदोलन
बुहाना : बेरला गांव में दबंगों द्वारा एक रास्ते को बंद करने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने प्रशासन को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय में रास्ता नहीं खुला तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
पीड़ित परिवार के अनुसार, करीब पांच माह पहले एसडीएम ने यह रास्ता खुलवाया था। हालांकि, दबंगों ने इसे दोबारा बंद कर दिया है, और अब प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। रास्ता बंद होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने के लिए खेतों में खड़ी फसलों के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। इससे उनके कपड़े खराब होते हैं और उन्हें रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी है, “यदि प्रशासन ने समय रहते रास्ता नहीं खुलवाया तो हम परिवार सहित एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे। अगर हम या हमारा परिवार कोई भी कठोर कदम उठाने पर मजबूर होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1920972


