रानोली में नई सड़क से फव्वारे जैसा पानी:3 माह पहले बनी अटल प्रगति पथ पर लीकेज ढूंढने में जलदाय विभाग नाकाम
रानोली में नई सड़क से फव्वारे जैसा पानी:3 माह पहले बनी अटल प्रगति पथ पर लीकेज ढूंढने में जलदाय विभाग नाकाम
रानोली : रानोली कस्बे के मुख्य बाजार से गुजरने वाला अटल प्रगति पथ विभागीय लापरवाही के कारण चर्चा में है। करीब 4.30 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह सड़क तीन महीने पहले ही तैयार हुई थी, लेकिन अब इसके जॉइंट और किनारों से फव्वारे की तरह पानी निकल रहा है। जलदाय विभाग लीकेज का पता लगाने में नाकाम रहा है। विभाग ने सड़क पर तीन जगह खुदाई भी की, लेकिन कई दिनों के बाद भी पानी के रिसाव का सही स्थान नहीं मिल पाया है।
मुख्य बाजार के बीच लगातार पानी बहने से सड़क पर फिसलन बढ़ गई है। इससे पैदल राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानों के सामने पानी जमा होने से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि प्रतिदिन हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है, जिससे गंदगी फैल रही है और आवागमन मुश्किल हो गया है।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इस समस्या के लिए जलदाय विभाग और पीडब्ल्यूडी के बीच तालमेल की कमी को जिम्मेदार ठहराया है। उनके अनुसार, पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण के दौरान पाइपलाइन की शिफ्टिंग के लिए जलदाय विभाग से कोई अनुमति नहीं ली थी। अब पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण सड़क को दोबारा खोदना पड़ रहा है।
जलदाय विभाग पलसाना के जेईएन विनोद कुमावत ने बताया कि लीकेज को लेकर टीम लगातार काम कर रही है। दो-तीन जगह कट लगाए गए हैं, लेकिन एक स्थान पर दुकानदार खुदाई नहीं करने दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क निर्माण से पहले पाइपलाइन शिफ्टिंग का प्रावधान लिया जाना चाहिए था, जिसकी अनुमति पीडब्ल्यूडी ने नहीं ली, इसी वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है। कस्बेवासियों ने जिला प्रशासन से दोनों विभागों की संयुक्त जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करने और जल्द पाइपलाइन दुरुस्त करवाने की मांग की है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1920827


