अजीतगढ़ पुलिस ने तीन फरार आरोपी किए गिरफ्तार:एक कुख्यात अपराधी पर 129 बीएनएसएस की कार्रवाई भी हुई
अजीतगढ़ पुलिस ने तीन फरार आरोपी किए गिरफ्तार:एक कुख्यात अपराधी पर 129 बीएनएसएस की कार्रवाई भी हुई
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
अजीतगढ़ : अजीतगढ़ पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही कुख्यात अपराधी और हिस्ट्रीशीटर सोहन स्वामी के खिलाफ धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई भी की गई है।
यह कार्रवाई जयपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस एच.जी. राघवेन्द्र सुहासा और सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत द्वारा चलाए गए वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान का हिस्सा है। नीमकाथाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा के सुपरविजन और अजीतगढ़ वृत्ताधिकारी उमेश गुप्ता के निर्देशन में थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने यह सफलता प्राप्त की।
टीम ने अजीतगढ़ पुलिस थाना के अभियोग संख्या 272/25 में तीन महीने से फरार चल रहे अभियुक्त सांवरमल मीणा (23 वर्ष), पुत्र बलराम, निवासी ढाणी कुण्डली, जुगलपुरा को गिरफ्तार किया। सांवरमल मीणा मोटरसाइकिल लूट के एक मामले में वांछित था। पुलिस इस मामले में गहनता से अनुसंधान कर रही है।
इसके अतिरिक्त, एफआईआर संख्या 279/16 और कोर्ट केस संख्या 1064/16 में फरार चल रहे स्थाई वारंटी रामचंद्र मीणा (40 वर्ष), पुत्र पूरणमल, निवासी चुडला, थाना अजीतगढ़ को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने जलदाय विभाग टटेरा के एक कर्मचारी को सरकारी कार्य के दौरान बाधा पहुंचाने के आरोप में कृष्णलाल रैगर (25 वर्ष), पुत्र पूरणमल, निवासी टटेरा, थाना अजीतगढ़ को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने जानकारी दी है कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और उनकी अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1903907

