[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नोबल सफलता श्रृंखला : देवलावास के अनिल नेहरा बने सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

नोबल सफलता श्रृंखला : देवलावास के अनिल नेहरा बने सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर

नोबल सफलता श्रृंखला : देवलावास के अनिल नेहरा बने सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर

बुहाना : देवलावास गांव के किसान परिवार के बेटे अनिल नेहरा पुत्र सुरेन्द्र नेहरा ने एसएससी-सीपीओ परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन प्राप्त किया है। अनिल ने ऑल इंडिया लेवल पर 690वीं रैंक हासिल कर गांव और नोबल परिवार का नाम रोशन किया है।

अनिल ने कक्षा 1 से 12 तक की शिक्षा नोबल पब्लिक स्कूल से प्राप्त की। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के ऑनलाइन माध्यम से तैयारी कर यह सफलता हासिल की है। खास बात यह रही कि उन्होंने गांव में रहकर ही ग्रेजुएशन ऑनलाइन पूरी की और दृढ़ संकल्प से यह मुकाम पाया। नोबल परिवार व गांववासियों ने अनिल की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles