[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पलसाना में श्रद्धालुओं की बस ट्रेलर से टकराई:पहले से ही दुर्घटनाग्रस्त खड़ा था ट्रेलर, खाटूश्याम के लिए निकले थे, चालक सीकर रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पलसाना में श्रद्धालुओं की बस ट्रेलर से टकराई:पहले से ही दुर्घटनाग्रस्त खड़ा था ट्रेलर, खाटूश्याम के लिए निकले थे, चालक सीकर रेफर

पलसाना में श्रद्धालुओं की बस ट्रेलर से टकराई:पहले से ही दुर्घटनाग्रस्त खड़ा था ट्रेलर, खाटूश्याम के लिए निकले थे, चालक सीकर रेफर

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर-जयपुर एनएच-52 पर शनिवार सुबह ठिकरिया के पास श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक दीनू गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अनुष्का, पीयूष, रवि, मधु सहित आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु चोटिल हुए।

पहले से ही दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रेलर से टकराई बस

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 5 से साढ़े 5 बजे के बीच हुई। ट्रेलर पहले से ही एक अन्य दुर्घटना के बाद सड़क के बीच बने डिवाइडर के पास खड़ा था। उस समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता काफी कम थी। पीछे से आ रही बस के चालक को ट्रेलर दिखाई नहीं दिया और बस सीधे उससे जा टकराई।

टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और पलसाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

चालक दीनू को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया है। अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए एनएच-52 पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस और ट्रेलर को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात को सुचारु करवाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और तेज रफ्तार रही। बस में सवार सभी श्रद्धालु फरीदाबाद के निवासी थे और वे खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे।

Related Articles