चूरू में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण शुरू:दो जगह नाम दर्ज करवाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
चूरू में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण शुरू:दो जगह नाम दर्ज करवाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
चूरू : चूरू जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अभिषेक सुराना ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का नाम दो अलग-अलग जगहों पर दर्ज पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिए।
कलेक्टर सुराना ने जानकारी दी कि चूरू जिले में वर्तमान में कुल 16,90,798 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 8,78,589 पुरुष, 8,12,197 महिलाएं और 12 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस विशेष पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ना और दोहरी प्रविष्टियों को हटाना है।
सुराना ने स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति तथ्य छुपाकर दो जगह नाम दर्ज करवाते हैं, उनके खिलाफ रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट, 1950 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पुनरीक्षण का उद्देश्य किसी मतदाता का नाम हटाना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र नागरिक का नाम सूची में सही रूप से दर्ज हो।
कलेक्टर ने आमजन से अपील की कि यदि किसी का नाम गलत दर्ज है या दो जगह दर्ज हो गया है, तो वे तुरंत चुनाव विभाग से संपर्क कर सुधार करवाएं। उन्होंने कहा कि घर-घर सत्यापन, फॉर्म भरवाना, नए मतदाताओं का पंजीकरण, दोहरी प्रविष्टियों को हटाना और विशेष पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ना जैसे कार्य अत्यंत संवेदनशील हैं, जिन्हें पूरी सावधानी और नियमों के अनुरूप करना आवश्यक है।
सुराना ने सभी सुपरवाइजर्स को क्षेत्रीय निगरानी मजबूत रखने और कर्मचारियों को समय-समय पर आवश्यक मार्गदर्शन देने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सोमेश कुमार शर्मा, भानू प्रकाश शर्मा, विजय कुमार, संजीव कुमार और मदनलाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930563

