[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर मुख्य सड़क बदहाल, आमजन परेशान:कई बार कर चुके लोग शिकायत, नगर परिषद ने जल्द मरम्मत का दिया आश्वासन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर मुख्य सड़क बदहाल, आमजन परेशान:कई बार कर चुके लोग शिकायत, नगर परिषद ने जल्द मरम्मत का दिया आश्वासन

सरदारशहर मुख्य सड़क बदहाल, आमजन परेशान:कई बार कर चुके लोग शिकायत, नगर परिषद ने जल्द मरम्मत का दिया आश्वासन

सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस थाने के सामने मुख्य सड़क लंबे समय से खराब पड़ी है, जिससे आमजन को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज बस स्टैंड से लेकर अशोक स्तंभ तक सड़क पर गहरे गड्ढे और उखड़े हुए हिस्से हैं। इन रास्तों से गुजरना वाहन चालकों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।

स्थानीय निवासियों ने इस संबंध में कई बार नगर परिषद को अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे क्षेत्रवासियों में काफी रोष है। नगर परिषद आयुक्त मगराज डूडी ने बताया कि शहर की जिन सड़कों की हालत खराब है, उन्हें जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि निरीक्षण के लिए एक टीम भेजी जाएगी और आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

Related Articles