[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर ओवरब्रिज पर बोलेरो ने ऑटो को टक्कर मारी:ऑटो पलटा, जोधपुर के दो वॉलीबॉल कोच घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर ओवरब्रिज पर बोलेरो ने ऑटो को टक्कर मारी:ऑटो पलटा, जोधपुर के दो वॉलीबॉल कोच घायल

सादुलपुर ओवरब्रिज पर बोलेरो ने ऑटो को टक्कर मारी:ऑटो पलटा, जोधपुर के दो वॉलीबॉल कोच घायल

सादुलपुर : सादुलपुर के पिलानी रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर गुरुवार रात एक बोलेरो ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पलट गया, जिससे उसमें सवार दो वॉलीबॉल कोच घायल हो गए। बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, पिलानी मोड़ की ओर से आ रही बोलेरो गलत दिशा से ऑटो की ओर आई और उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान पास से गुजर रही एक बाइक भी ऑटो की चपेट में आ गई। हालांकि, बाइक सवार और ऑटो चालक अपने वाहन लेकर मौके से चले गए।

हादसे में घायल हुए तीन लोगों में से एक को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जोधपुर वॉलीबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी रामनिवास और शंकरलाल सोनी अस्पताल में भर्ती हैं। डॉ. रामावतार सोनी ने बताया कि दोनों घायलों को चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये दुर्घटना ओवरब्रिज के पिलानी रोड साइड पर अधूरे पड़े निर्माण कार्य के कारण हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते ये कार्य पूरा नहीं किया गया, तो भविष्य में यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुल की दूसरी ओर दुर्गा मंदिर के पास भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है।

Related Articles