[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन आयोजित:सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर डीएसपी, शिक्षक, बच्चों ने लगाई दौड़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन आयोजित:सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर डीएसपी, शिक्षक, बच्चों ने लगाई दौड़

सुजानगढ़ में 'रन फॉर यूनिटी' मैराथन आयोजित:सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर डीएसपी, शिक्षक, बच्चों ने लगाई दौड़

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ पुलिस ने शुक्रवार सुबह ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन दौड़ का आयोजन किया। यह दौड़ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित की गई। मैराथन शहर की स्टेशन रोड स्थित शास्त्री प्याऊ से वेंकटेश्वर मंदिर तक हुई। इस दौड़ में डीएसपी दरजाराम बोस सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। स्कूली बच्चों, शिक्षकों, पुलिस मित्रों, सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षकों, सुरक्षा सखियों और शांति समिति के सदस्यों ने भी इसमें हिस्सा लिया।

डीएसपी बोस ने बताया कि पुलिस की ओर से यह अभियान पूरे राजस्थान में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर सरदार पटेल की जीवनी के बारे में जानकारी दी गई और एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान कोतवाली थाना सीआई बेगाराम मीणा, जगदीश नाथ, श्याम स्वर्णकार, रणवीर महरिया, हंसराज सोनी, कमल दाधीच, एडवोकेट तिलोक मेघवाल, भैराराम प्रजापत, रचना जांगिड़, शीतल मिश्रा सहित पुलिस और आरएसी के जवान तथा बच्चे मौजूद थे।

Related Articles