[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तालछापर सेंचुरी में बढ़ने लगी पर्यटकों की संख्या:अच्छी बरसात से ग्रास लैंड डेवलप, 300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजाति, देश-विदेश से सैलानी पहुंचे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

तालछापर सेंचुरी में बढ़ने लगी पर्यटकों की संख्या:अच्छी बरसात से ग्रास लैंड डेवलप, 300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजाति, देश-विदेश से सैलानी पहुंचे

तालछापर सेंचुरी में बढ़ने लगी पर्यटकों की संख्या:अच्छी बरसात से ग्रास लैंड डेवलप, 300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजाति, देश-विदेश से सैलानी पहुंचे

सुजानगढ़ : तालछापर के कृष्ण मार्ग अभयारण्य में इस बार पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। एसीएफ क्रांति सिंह ने बताया क्षेत्र में अच्छी बरसात के बाद सेंचुरी में अच्छा ग्रास लैंड डेवलप हुआ है। जिससे हिरण के सालभर भोजन और पानी की व्यवस्था हो गई है। इससे उनकी संख्या में इस बार भी बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। साथ ही इस बार देसी विदेशी पक्षियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

ऑनलाइन सफारी बुकिंग से फायदा

उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीने में बड़ी संख्या में पशु पक्षी प्रेमी यहां पहुंचे और भ्रमण किया। 2023 में पर्यटकों की ऑनलाइन सफारी बुकिंग शुरू होने के बाद प्राइवेट वाहनों का अंदर जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है, जिससे जीवों के रहन-सहन में सकारात्मक बदलाव आए हैं।

300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजाति

वहीं, इससे पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। क्रांति सिंह और रेंजर उमेश बागोतिया ने बताया कि इस बार हैरियर, फॉल्कन, ईगल, ओवल समेत 300 से ज्यादा प्रजाति के पक्षी यहां देखे जा सकते हैं। इनको देखने और फोटो खींचने के लिए देश-विदेश से पक्षी प्रेमी यहां आते हैं।

Related Articles