[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में युवक की पिकअप से कुचलकर हत्या:होटल पर हुए विवाद में बीच-बचाव करने गया था, गाड़ी को कई बार आगे-पीछे कर रौंदा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सरदारशहर में युवक की पिकअप से कुचलकर हत्या:होटल पर हुए विवाद में बीच-बचाव करने गया था, गाड़ी को कई बार आगे-पीछे कर रौंदा

सरदारशहर में युवक की पिकअप से कुचलकर हत्या:होटल पर हुए विवाद में बीच-बचाव करने गया था, गाड़ी को कई बार आगे-पीछे कर रौंदा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू में युवक की पिकअप से कुचलकर हत्या का मामला सामने आया है। युवक पैसों के लेन-देन में हुए विवाद में बीच-बचाव करने गया था। इससे गुस्साए आरोपियों ने पिकअप से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। मामला सरदारशहर के बीकानेर रोड स्थित गणेश होटल पर गुरुवार देर रात का है।

दोस्त के साथ होटल पर खाना खाने गया था

वार्ड नंबर 22 निवासी विनोद माली ने बताया- उसका भाई विकास कुमार माली (32) अपने दोस्त मुकेश के साथ गुरुवार रात करीब 11 बजे गणेश होटल पर खाना खाने गया था। इससे पहले मानवेन्द्र सिंह निवासी मानजी का कुआं और सतपाल सिंह निवासी सोमणसर का होटल मालिक संदीप से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था।

होटल मालिक और आरोपियों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपियों ने होटल पर तोड़-फोड़ भी की थी।

बीच-बचाव करने गया

विकास के होटल पहुंचने के कुछ देर बाद मानवेन्द्र और सतपाल फिर लौटे। उन्होंने होटल में तोड़फोड़ की और होटल मालिक संदीप के साथ मारपीट करने लगे। विकास ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, जिस पर आरोपी उससे उलझ गए। इसी दौरान मानवेन्द्र सिंह ने अपने साथी नवीन सिंह निवासी बहादुर सिंह कॉलोनी को फोन कर बुला लिया, जो बिना नंबर की पिकअप लेकर मौके पर पहुंचा।

पिकअप को कई बार आगे-पीछे कर रौंदा

तीनों आरोपियों ने मिलकर विकास पर हमला किया। मानवेन्द्र ने सतपाल से पिकअप चढ़ाने को कहा, जिसके बाद सतपाल ने गाड़ी से विकास को कुचल दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, गाड़ी को कई बार आगे-पीछे कर विकास को रौंदा गया। गंभीर रूप से घायल विकास को सरदारशहर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई विनोद माली ने मानवेन्द्र सिंह, सतपाल सिंह और नवीन सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना अधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव को रतनगढ़ राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

Related Articles