सरदारशहर में युवक की पिकअप से कुचलकर हत्या:होटल पर हुए विवाद में बीच-बचाव करने गया था, गाड़ी को कई बार आगे-पीछे कर रौंदा
सरदारशहर में युवक की पिकअप से कुचलकर हत्या:होटल पर हुए विवाद में बीच-बचाव करने गया था, गाड़ी को कई बार आगे-पीछे कर रौंदा
 
		  जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू में युवक की पिकअप से कुचलकर हत्या का मामला सामने आया है। युवक पैसों के लेन-देन में हुए विवाद में बीच-बचाव करने गया था। इससे गुस्साए आरोपियों ने पिकअप से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। मामला सरदारशहर के बीकानेर रोड स्थित गणेश होटल पर गुरुवार देर रात का है।
दोस्त के साथ होटल पर खाना खाने गया था
वार्ड नंबर 22 निवासी विनोद माली ने बताया- उसका भाई विकास कुमार माली (32) अपने दोस्त मुकेश के साथ गुरुवार रात करीब 11 बजे गणेश होटल पर खाना खाने गया था। इससे पहले मानवेन्द्र सिंह निवासी मानजी का कुआं और सतपाल सिंह निवासी सोमणसर का होटल मालिक संदीप से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था।

बीच-बचाव करने गया
विकास के होटल पहुंचने के कुछ देर बाद मानवेन्द्र और सतपाल फिर लौटे। उन्होंने होटल में तोड़फोड़ की और होटल मालिक संदीप के साथ मारपीट करने लगे। विकास ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, जिस पर आरोपी उससे उलझ गए। इसी दौरान मानवेन्द्र सिंह ने अपने साथी नवीन सिंह निवासी बहादुर सिंह कॉलोनी को फोन कर बुला लिया, जो बिना नंबर की पिकअप लेकर मौके पर पहुंचा।

पिकअप को कई बार आगे-पीछे कर रौंदा
तीनों आरोपियों ने मिलकर विकास पर हमला किया। मानवेन्द्र ने सतपाल से पिकअप चढ़ाने को कहा, जिसके बाद सतपाल ने गाड़ी से विकास को कुचल दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, गाड़ी को कई बार आगे-पीछे कर विकास को रौंदा गया। गंभीर रूप से घायल विकास को सरदारशहर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई विनोद माली ने मानवेन्द्र सिंह, सतपाल सिंह और नवीन सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना अधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव को रतनगढ़ राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19







 Total views : 1887862
 Total views : 1887862



