[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड के लिए विशेष शिविर होंगे आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड के लिए विशेष शिविर होंगे आयोजित

जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने दिए निर्देश-आंगनवाड़ी केंद्रों पर मिल सकेगी सुविधा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिले में अब 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश जारी किए हैं। महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में लगभग 30 हजार बच्चे अब तक आधार कार्ड से वंचित हैं। इन बच्चों के कार्ड डाक विभाग के सहयोग से आंगनवाड़ी केंद्रों पर बनाए जाएंगे, जिससे अभिभावकों को भी काफी राहत मिलेगी।

शिविर में आधार बनवाने के लिए बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड आवश्यक रहेगा। डॉ. गर्ग ने गुरुवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर आंगनवाड़ी केंद्र पर अधिकतम बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जाए, ताकि जिले में कोई भी बच्चा आधार कार्ड से वंचित न रहे।

Related Articles