[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में SFI ने घेरा डिपो मैनेजर का कार्यालय:शेखावाटी यूनिवर्सिटी बस स्टॉप को ईटीआईएम में दर्ज कराने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में SFI ने घेरा डिपो मैनेजर का कार्यालय:शेखावाटी यूनिवर्सिटी बस स्टॉप को ईटीआईएम में दर्ज कराने की मांग

सीकर में SFI ने घेरा डिपो मैनेजर का कार्यालय:शेखावाटी यूनिवर्सिटी बस स्टॉप को ईटीआईएम में दर्ज कराने की मांग

सीकर : सीकर के कटराथल में स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय बस स्टॉप को टिकट मशीनों में दर्ज कराने की मांग को लेकर छात्र संगठन एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने आज सीकर डिपो के चीफ मैनेजर को ज्ञापन सौंपा। एसएफआई की शेखावाटी यूनिवर्सिटी इकाई ने बुधवार को सीकर डिपो मैनेजर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द शेखावाटी विश्वविद्यालय बस स्टैंड को ईटीआईएम (ETIM) मशीनों में दर्ज करने की मांग की है।

SFI ने घेरा डिपो मैनेजर का कार्यालय

एसएफआई के यूनिवर्सिटी इकाई सचिव दिनेश चौधरी ने बताया कि शेखावाटी यूनिवर्सिटी को पहले ही प्रार्थना बस स्टॉप घोषित किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद रोडवेज बसें वहां नहीं रुक रही हैं। बस ड्राइवरों का कहना है कि ईटीआईएम मशीन में स्टॉप दर्ज नहीं होने के कारण वे मजबूर हैं।

बस स्टॉप को ईटीआईएम में दर्ज कराने की मांग

चौधरी ने बताया कि यूनिवर्सिटी में रोजाना हजारों विद्यार्थी आते-जाते हैं और बसों के नहीं रुकने से उन्हें क्लासेज में देरी होती है, जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। साथ ही, विद्यार्थियों को सीकर से वापस आना पड़ता है, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है।

जिम्मेदारी सीकर डिपो प्रशासन की होगी

यूनिवर्सिटी की एसएफआई इकाई अध्यक्ष रेखा सैनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर टिकट मशीन में शेखावाटी यूनिवर्सिटी बस स्टॉप की मैपिंग जल्द नहीं हुई तो एसएफआई हजारों विद्यार्थियों के साथ जोरदार आंदोलन और प्रदर्शन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सीकर डिपो प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में जिला सचिव राकेश मुवाल, संदीप नेहरा सहित कई छात्र नेता शामिल थे।

Related Articles