सूरजगढ़ में 3 साल से खराब फायर ब्रिगेड:वार्डों में पानी सप्लाई कर रही, आग बुझाने में असमर्थ
सूरजगढ़ में 3 साल से खराब फायर ब्रिगेड:वार्डों में पानी सप्लाई कर रही, आग बुझाने में असमर्थ
सूरजगढ़ : कस्बे में फायर सेफ्टी भगवान भरोसे है। सूरजगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं पर फायर ब्रिगेड (अग्नि शमन वाहन) ‘खराब’ होने का हवाला दिया जाता है, वही फायर ब्रिगेड पिछले चार-पांच दिनों से वार्ड नंबर 6 में पानी की सप्लाई करती नजर आ रही है। इस अजीबोगरीब स्थिति ने आमजन में रोष पैदा कर दिया है। लोगों का सवाल है कि जो गाड़ी आग बुझाने के काबिल नहीं, वह पानी पिलाने के लिए कैसे ‘ठीक’ हो गई?
आग लगने पर चिड़ावा-पिलानी का सहारा
सूरजगढ़ क्षेत्र में जब भी आगजनी की कोई घटना होती है, तो नगरपालिका की फायर ब्रिगेड गाड़ी के खराब होने का हवाला देकर बात को टाल दिया जाता है। मजबूरन, चिड़ावा और पिलानी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाना पड़ता है। इस देरी के चलते समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता और बड़ा नुकसान हो जाता है।
जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी लगभग तीन साल से खराब है। इसका इंश्योरेंस भी कब से नहीं हुआ, पता नहीं। गाड़ी के प्रेशर पाइप बिल्कुल खराब हैं, जिससे यह आग पर काबू पाने में असमर्थ है।
‘खराब’ गाड़ी क्यों बनी पानी का टैंकर?
स्थानीय लोगों ने जब पिछले चार-पांच दिनों से इसी ‘खराब’ फायर ब्रिगेड को वार्ड नंबर 6 में पानी पिलाते देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। इस संबंध में पता चला कि गाड़ी की सिर्फ पानी भरने वाली नलकी ही सही है। नगरपालिका का तर्क है कि आग बुझाने में तो इसे काम नहीं ले सकते, लेकिन वार्ड 6 में पानी की किल्लत बहुत ज्यादा है। वहां का कुआं सूख गया है, इसलिए लोगों की मजबूरी समझते हुए इसे पानी पिलाने में काम लिया जा रहा है।
अधिकारियों का क्या है कहना ?
इस पूरे मामले पर चेयरमैन पुष्पा देवी गुप्ता ने स्वीकारा कि फायर ब्रिगेड गाड़ी लंबे समय से खराब है। उन्होंने कहा कि संबंधित डीएलबी (DLB) (डायरेक्टरेट ऑफ लोकल बॉडीज) को कई बार नई गाड़ी उपलब्ध करवाने के लिए लिख दिया गया है, लेकिन वे ध्यान ही नहीं देते। उन्होंने कहा कि हमारा काम इसकी सूचना देना है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1972721

