[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राकेश निठारवाल रींगस पटवार संघ के अध्यक्ष चुने गए:अमीचंद बने उपाध्यक्ष, सभी पदों पर निर्विरोध हुए चुनाव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

राकेश निठारवाल रींगस पटवार संघ के अध्यक्ष चुने गए:अमीचंद बने उपाध्यक्ष, सभी पदों पर निर्विरोध हुए चुनाव

राकेश निठारवाल रींगस पटवार संघ के अध्यक्ष चुने गए:अमीचंद बने उपाध्यक्ष, सभी पदों पर निर्विरोध हुए चुनाव

रींगस : रींगस के तहसील कार्यालय परिसर में सीकर जिला पटवार संघ के निर्देश पर उप शाखा पटवार संघ रींगस की विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उप शाखा के चुनाव संपन्न करवाए गए। चुनाव अधिकारी सायरमल मीणा और बलबीर सिंह ने बताया कि उप शाखा रींगस के अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार निठारवाल को निर्विरोध चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर अमीचंद, मंत्री पद पर महेंद्र कुमार, संयुक्त मंत्री जितेंद्र सिंह निठारवाल, संगठन मंत्री रमेश कुमार वर्मा और कोषाध्यक्ष पद पर सत्यनारायण मीना भी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

इसके बाद, नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, जिसके उपरांत उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण किया। पटवार संघ के जिलाध्यक्ष शीशराम चाहर ने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारियों और क्षेत्र के पटवारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जिला पटवार संघ के तत्वावधान में 5 नवंबर को श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, सीकर, लक्ष्मणगढ़ और दातारामगढ़ तहसील शाखाओं के चुनाव भी संपन्न करवाए जाएंगे, जिसके लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

इस अवसर पर पटवारी प्रदीप कुमार वर्मा, मंजू देवी, सुमन देवी, जगत सिंह, मातादीन, सुरेश कुमार सहित जिला संघ के अनेक पदाधिकारी और तहसील क्षेत्र के पटवारी उपस्थित रहे।

Related Articles