झाड़ली की गौशाला में गोपाष्टमी उत्सव:थोई में गौ पूजन और धार्मिक कार्यक्रम
झाड़ली की गौशाला में गोपाष्टमी उत्सव:थोई में गौ पूजन और धार्मिक कार्यक्रम
थोई : थोई थाना क्षेत्र के झाड़ली गांव स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में बुधवार को गोपाष्टमी के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने गौ माता की विधिवत पूजा-अर्चना की। ग्रामीणों ने गोशाला पहुंचकर श्रद्धा और उत्साह के साथ गौ माता की पूजा की। उन्होंने गौ माताओं को दलिया, गुड़ और बंटा खिलाकर अपनी आस्था व्यक्त की। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और भजन-कीर्तन से हुई।
इस अवसर पर गोशाला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति की आत्मा है और गोपालन व गोसेवा से ही समाज में समृद्धि आती है। कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमावत ने बताया कि गोशाला में सेवा कार्य निरंतर जारी हैं और सभी ग्रामवासी इसमें सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।
कार्यक्रम में नरपत सिंह झाड़ली, वेटनरी डॉ. झाबर, मातादीन गलेत, सुरेश गुर्जर, प्रवीण सिंह, महेंद्र यादव, लोकेन्द्र सिंह, सुरेश टेलर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन गौ माता की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर गौ सेवा और सामाजिक एकता का संदेश दिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1973692


