CRM टीम की होने वाली विजित की तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य विभाग
CMHO डॉ गुर्जर ने विभिन्न सूचकांकों के आधार पर की समीक्षा
झुंझुनूं : भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की कॉमन रिव्यू मिशन की टीम नवंबर माह के पहले सप्ताह में प्रस्तावित झुंझुनूं विजिट के मध्यनजर चिकित्सा विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। मंगलवार को सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सूचना सभागार में जिले के सभी बीसीएमओ, सभी जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल प्रभारी और सीएचसी प्रभारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बैठक में सभी प्रभारियों को विजिट की बिंदुवार तैयारियों के बारे में अवगत करवाए और अपेक्षित सुधार के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम की पांच साल की भौतिक प्रगति और उसके रिकॉड को दुरस्त करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि टीम जिला अस्पताल से सब सेंटर तक किसी भी संस्थान का विजित कर सकती हैं और संस्थान पर दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी ले सकती हैं। बैठक में आर सी एच ओ डॉ दयानंद सिंह ने शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा कर सुधार के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने असंक्रामक रोगों से बचाव के लिए संचालित NPNCD कार्यक्रम, IDSP कार्यक्रम की बिंदुवार तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ अभिषेक सिंह ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा की। डॉ विजय कुमार मांजू ने राष्ट्रीय टीबी कंट्रोल कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा की। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि बीडीके अस्पताल, जिला अस्पताल नवलगढ़ और उप जिला अस्पताल खेतड़ी, मलसीसर, चिड़ावा पर टीम का ज्यादा फोकस रहेगा। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर सीएचसी बुहाना प्रभारी को नोटिस जारी किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1973130


