चिड़ावा में पिकअप से स्टंट करते दो युवक गिरफ्तार:सुलताना पुलिस ने की कार्रवाई, वाहन भी जब्त
चिड़ावा में पिकअप से स्टंट करते दो युवक गिरफ्तार:सुलताना पुलिस ने की कार्रवाई, वाहन भी जब्त
सुलताना : सुलताना थाना पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पिकअप वाहन से खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई चिड़ावा के पास की गई, जिसमें स्टंटबाजी में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त किया गया। डीएसपी विकास धिंधवाल के निर्देश पर थानाधिकारी संतोष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। 26 अक्टूबर 2025 की शाम को सुलताना पुलिस टीम चनाना गांव क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने नंबर की एक पिकअप को सड़क पर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए देखा।
ये कृत्य न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन था, बल्कि इससे आमजन की जान को भी खतरा हो सकता था। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को शांतिभंग के आरोप में मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। स्टंटबाजी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय प्रदीप, निवासी नंगली गुजरान, थाना गुढ़ा गौड़जी, झुंझुनूं और 24 वर्षीय अर्जुन, निवासी चनाना, थाना सुलताना, झुंझुनूं के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को शांतिभंग की कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
सुलताना थाना पुलिस ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक सड़कों पर स्टंटबाजी या खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है, ताकि ऐसी लापरवाही से होने वाले हादसों को रोका जा सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1885472


