[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में फरार 7 आरोपियों पर इनाम की घोषणा:हार्डकोर बदमाश मदिया पर 25 हजार का इनाम; आमजन से सहयोग की अपील


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में फरार 7 आरोपियों पर इनाम की घोषणा:हार्डकोर बदमाश मदिया पर 25 हजार का इनाम; आमजन से सहयोग की अपील

झुंझुनूं में फरार 7 आरोपियों पर इनाम की घोषणा:हार्डकोर बदमाश मदिया पर 25 हजार का इनाम; आमजन से सहयोग की अपील

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में अपराध पर नकेल कसने के उद्देश्य से झुंझुनूं पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न गंभीर प्रकरणों में फरार चल रहे सात फरार अपराधियों पर इनाम घोषित किया है। घोषित इनाम की कुल राशि 1,005,000 (एक लाख पांच हजार रुपए) है। इन फरार अपराधियों की सूची में सबसे ऊपर हार्डकोर अपराधी मंदीप उर्फ मदिया पुत्र बनवारीलाल, निवासी तिलोका का बास, थाना बिसाऊ, जिला झुंझुनूं का नाम है। मदियापर पुलिस ने 25,000 का सर्वाधिक इनाम घोषित किया है।

हार्डकोर बदमाश है मंदीप उर्फ मदिया

मंदीप उर्फ मदिया जिले का एक कुख्यात अपराधी है और कई संगीन मामलों में वांछित है। पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सूची में मंदीप उर्फ मदिया के अलावा दो अन्य अपराधियों, दीपक मालसरीया पुत्र अशोक, निवासी मालसर और हितेष मील पुत्र नेमीचंद, निवासी बसंत विहार पर भी 25,000-25,000 का इनाम घोषित किया गया है।

अजय जाट उर्फ संदीप पुत्र जगदीश कुल्हरी पर 15,000, आदित्य मीणा पुत्र रामजीलाल मीणा, निवासी हांसलसर, थाना गुढ़ा गौड़जी पर 10,000, धर्मपाल पुत्र राजेन्द्र, निवासी निचला बास, दौलतपुरा कटराथल, थाना दादिया, जिला सीकर पर 5,000 तथा प्रशांत उर्फ पोखर पुत्र सुरेश निवासी जीत की ढाणी, थाना धनूरी पर5,000 हज़ार इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस की आमजन से अपील और गोपनीयता का आश्वासन

पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं ने एक सार्वजनिक घोषणा में आमजन से अपील की है कि इन वांछित अपराधियों को पकड़ाने में या उनके ठिकाने के बारे में सही सूचना देने वाले व्यक्ति को उसके नाम के सामने अंकित राशि बतौर पारितोषिक दी जाएगी। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम-पता पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।

Related Articles