गौड़ ब्राह्मण सेवा समिति ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन, ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ भव्य आयोजन के साथ
गौड़ ब्राह्मण सेवा समिति ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन, ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ भव्य आयोजन के साथ
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
रतनगढ़ : श्री गौड़ ब्राह्मण सेवा समिति रतनगढ़ द्वारा रविवार को श्री परशुराम अतिथि भवन (सूर्य सिनेमा हॉल के पास) में दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं ई-लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व स्वस्तिवाचन से हुआ। कार्यक्रम में संत श्री निवृत्तिनाथ कृष्णा जी महाराज का सानिध्य रहा। मुख्य अतिथि रमेशचंद्र इंदौरिया और विशिष्ट अतिथि बद्री प्रसाद बणसिया, विमल पारीक, राकेश गुजर गौड़, जयप्रकाश ताम्रायत, नीलम गौड़ व आशा गौड़ मंचस्थ रहे।

समिति मंत्री सुरेंद्र हारित ने कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि इस अवसर पर ई-लाइब्रेरी निर्माण में सहयोग करने वालों और विश्व बालिका दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी बालिकाओं का सम्मान किया गया। संत निवृत्तिनाथ जी महाराज ने ब्राह्मण समाज को आने वाली चुनौतियों व उनसे निपटने के उपायों पर विचार साझा किए। मुख्य अतिथि रमेशचंद्र इंदौरिया ने समिति के कार्यों व नवाचारों की सराहना की, वहीं अध्यक्ष जयप्रकाश ताम्रायत ने बताया कि यह लाइब्रेरी समाज के विद्यार्थियों के शैक्षिक उत्थान के लिए बनाई गई है, जहां नाममात्र शुल्क पर अध्ययन सुविधा मिलेगी।
महिला अतिथि नीलम गौड़ ने समाज को अपनी संस्कृति व परंपराओं से जुड़कर रहने की प्रेरणा दी। युवक संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र शर्मा ने सभी आगंतुकों व सहयोगियों का आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष बाबू इंदौरिया, महिला मंडल अध्यक्ष यशोदा शर्मा, भजनलाल इंदौरिया, ईश्वरी प्रसाद इंदौरिया, भवानीशंकर भींचरी, अशोक गौड़, पवन गौड़, पत्रकार मधुसूदन शर्मा, सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक व महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन रवि प्रकाश बोगड़ ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1885584


