[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेहाड़ा में क्षतिग्रस्त सड़क से ग्रामीण परेशान:मरम्मत और ओवरलोड डंपरों पर रोक की मांग को लेकर प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेहाड़ा में क्षतिग्रस्त सड़क से ग्रामीण परेशान:मरम्मत और ओवरलोड डंपरों पर रोक की मांग को लेकर प्रदर्शन

मेहाड़ा में क्षतिग्रस्त सड़क से ग्रामीण परेशान:मरम्मत और ओवरलोड डंपरों पर रोक की मांग को लेकर प्रदर्शन

मेहाड़ा : मेहाड़ा में क्षतिग्रस्त सड़क और उड़ने वाली धूल से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क पर पत्थर लगाकर प्रशासन से जल्द मरम्मत कराने और ओवरलोड डंपरों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि मेहाड़ा से रामकुमारपुरा जाने वाली सड़क का मरम्मत कार्य मई में शुरू हुआ था, लेकिन इसे अधूरा छोड़ दिया गया। क्रेसर जोन से आने वाले सैकड़ों ओवरलोड डंपरों के कारण सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। सड़क से लगातार उड़ने वाली धूल के कारण सांस संबंधी बीमारियों का सामना भी करना पड़ रहा है।

ग्रामीण पिछले कई दिनों से प्रशासन से सड़क को दुरुस्त करने और ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया तो वे चक्का जाम करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व सरपंच नाहर सिंह, विक्रम, दाताराम, सुरेंद्र दायमा, अंकित, साहिल, माडूराम, नरपाल सिंह, रामेश्वर, शशिकांत, विमला, पूनम, सुनीता, मणी देवी, धोली देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles