उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पहुंची खाटूश्यामजी – बाबा श्याम के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना, विकास कार्यों पर जताई नाराजगी
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पहुंची खाटूश्यामजी - बाबा श्याम के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना, विकास कार्यों पर जताई नाराजगी
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी रविवार को खाटूश्यामजी के दौरे पर पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की।
इसके बाद डिप्टी सीएम ने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत 52 बीघा पार्किंग क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने खाटूश्यामजी में हो रहे विकास कार्यों पर असंतोष जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई।

दीया कुमारी ने कहा कि अब तक के विकास कार्यों और योजनाओं का कोई ठोस औचित्य दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दांता रोड पर हो रहे विकास कार्य भविष्य के लिए उपयोगी नहीं बताए जा रहे, इसलिए उन पैसों का उपयोग खाटूश्यामजी के आंतरिक विकास में किया जाना चाहिए।
डिप्टी सीएम ने उपखंड अधिकारी, ईओ, डीवाईएसपी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को मंगलवार को जयपुर तलब किया है और कहा कि सभी अपनी संपूर्ण योजना के साथ जयपुर आएं ताकि विकास कार्यों की नई रूपरेखा तैयार की जा सके।
दीया कुमारी ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे पुष्कर का विकास हुआ है, उसी तरह खाटूश्यामजी का भी समग्र विकास किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी बजट में खाटूश्यामजी के लिए विशेष बजट प्रावधान किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान, एवं पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने डिप्टी सीएम को श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान उप जिला कलेक्टर रतन कुमार, एसडीएम मोनिका सामोर, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, एएसपी दीपक गर्ग, डीवाईएसपी संजय बोथरा और थानाधिकारी पवन चौबे सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
रिंग रोड व अस्पताल की मांग
भाजपा नेता गजानंद कुमावत ने डिप्टी सीएम से खाटूश्यामजी में रिंग रोड निर्माण की मांग रखी। उन्होंने कहा कि रिंग रोड बनने से श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन की सुविधा मिलेगी और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।
कुमावत ने कस्बे में प्रशासनिक अव्यवस्थाओं से स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों की जानकारी भी दी और दांता रोड पर उप जिला अस्पताल निर्माण की आवश्यकता से डिप्टी सीएम को अवगत कराया।
दीया कुमारी, उपमुख्यमंत्री राजस्थान —“खाटूश्यामजी में विकास कार्य धरातल पर उतरने चाहिए। हम चाहते हैं कि यहां का विकास पुष्कर की तरह हो और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलें।”
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1885840


