[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुहाना पुलिस ने 270 ग्राम गांजा जब्त:एक आरोपी गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

बुहाना पुलिस ने 270 ग्राम गांजा जब्त:एक आरोपी गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

बुहाना पुलिस ने 270 ग्राम गांजा जब्त:एक आरोपी गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

बुहाना : बुहाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 270 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई रविवार को थानाधिकारी उमराव सिंह जाट के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम गश्त के दौरान कच्चे रास्ते गोगाजी के मंदिर के पास पहुंची। वहां एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर पीपल के पेड़ की ओट में छिपने लगा। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विक्रम सिंह उर्फ डब्लू पुत्र चंदगीराम, निवासी कलाखरी, थाना सिंघाना, जिला झुंझुनूं बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से काले रंग की प्लास्टिक की थैली में 270 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी विक्रम सिंह गांजे से संबंधित कोई अनुज्ञा पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने अवैध गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी उमराव सिंह जाट के साथ एचसी सुरेश कुमार (2560), एचसी रमेश कुमार (2630), एचसी अजय कुमार (83), कानि अनिल कुमार (1111) और कानि सोमवीर (1277) शामिल थे। कानि सोमवीर का इस कार्रवाई में विशेष योगदान रहा।

Related Articles