[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बबाई ग्राम पंचायत की वार्ड पंच ज्योति हरितवाल बनीं विकास की मिसाल – पांच साल में करवाए 60 लाख के कार्य, गांव के सर्वांगीण विकास में निभाई अग्रणी भूमिका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बबाई ग्राम पंचायत की वार्ड पंच ज्योति हरितवाल बनीं विकास की मिसाल – पांच साल में करवाए 60 लाख के कार्य, गांव के सर्वांगीण विकास में निभाई अग्रणी भूमिका

बबाई ग्राम पंचायत की वार्ड पंच ज्योति हरितवाल बनीं विकास की मिसाल - पांच साल में करवाए 60 लाख के कार्य, गांव के सर्वांगीण विकास में निभाई अग्रणी भूमिका

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बबाई के वार्ड नंबर 13 की वार्ड पंच ज्योति हरितवाल ने सितंबर 2020 से सितंबर 2025 के अपने कार्यकाल में न सिर्फ अपने वार्ड बल्कि पूरे ग्राम पंचायत क्षेत्र के विकास को गति दी है। उन्होंने ग्राम पंचायत की बैठकों में लगातार ज्वलंत मुद्दे उठाकर लगभग 60 लाख रुपए के विकास कार्य करवा कर एक नई मिसाल कायम की है।ज्योति हरितवाल ने जानकारी दी कि उनके वार्ड के ऐतिहासिक गढ़ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सड़क और नाली निर्माण कार्य करवाए गए। इनमें विनोद सिंह शेखावत से सोहन सिंह तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण पर ₹3,93,046, श्याम सिंह से विजय सिंह तक ₹2,95,292, पटवार घर से मंदिर तक नाला और सड़क निर्माण पर ₹2,93,954, डेढ़राज चौधरी की हवेली से बनवारी लाल सैनी के घर तक ₹5,98,891 तथा तिवाड़ीयों के घर तक ₹7,43,571 खर्च किए गए।

इसके अलावा पूरघोड़ा जोहड़ में अन्य वार्डों का गंदा पानी रोकने के लिए स्कूल के पास सोखता गड्ढा बनवाया गया, जिस पर ₹6,58,629 व्यय हुए। इस कार्य से क्षेत्र का जलस्तर भी बढ़ा और धार्मिक स्थल जोहड़ की स्वच्छता बनी रही, जहाँ प्रति वर्ष जल झूलनी एकादशी पर ठाकुरजी की पालकियां आती हैं।

वार्ड पंच ने बताया कि मुख्य सड़क से ब्राह्मण–बनियों के श्मशान की ओर जाने वाले रास्ते पर नाइयों के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण पर लगभग ₹8 लाख खर्च हुए। विष्णु पंच से छगनलाल पंसारी और नागरमल सेन के घर के बीच की गलियों में ₹3 लाख की लागत से सड़क और नाली निर्माण कराया गया। वहीं, शर्मा इंजीनियरिंग वर्कशॉप चौक पर सीमेंट सड़क निर्माण पर ₹95,000 का कार्य करवाया गया।ज्योति हरितवाल ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पुराना मंडाना से कुंडा धाम तक सड़क निर्माण हेतु पत्र लिखा। इस पर भाजपा नेता नवरंग लाल सैनी, गोविंदराम हरितवाल और मनोज हरितवाल के प्रयासों से तत्कालीन सांसद नरेंद्र खीचड़ के माध्यम से ₹17.60 लाख की राशि स्वीकृत कराई गई, जिससे कुंडा धाम आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिली।

कोरोना महामारी के दौरान जब कई परिवार आर्थिक संकट में थे, तब उन्होंने पूर्व सरपंच सोहनलाल वर्मा के साथ मिलकर दस जरूरतमंद परिवारों को ₹1,000 प्रति परिवार की आर्थिक सहायता दी। वहीं, लंपी रोग के प्रकोप के दौरान गौशाला की गायों को बचाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का काढ़ा तैयार कर गौशाला व आसपास के कुओं पर डलवाया, जिससे पशुधन को बड़ी राहत मिली।
ज्योति हरितवाल ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों में गांव में पुलिस थाने का खुलना और उप-तहसील का गठन होना बताया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धियां ग्रामवासियों के सहयोग और पंचायत की टीम भावना से संभव हुईं।उन्होंने सरपंच मैना देवी, ग्राम पंचायत के सभी वार्ड पंचों और सहकर्मियों का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि आगामी पंचायत राज चुनाव से पहले बबाई गांव को पंचायत समिति का मुख्यालय बनने का भी सौभाग्य मिलेगा।

Related Articles