[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खरकड़ा राजपूताना में 50 साल पुराने कच्चे रास्ते से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, सड़क निर्माण की उठाई मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खरकड़ा राजपूताना में 50 साल पुराने कच्चे रास्ते से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, सड़क निर्माण की उठाई मांग

खरकड़ा राजपूताना में 50 साल पुराने कच्चे रास्ते से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, सड़क निर्माण की उठाई मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के खरकड़ा राजपूताना गांव के वार्ड नंबर 5 में करीब 50 वर्ष पुराना आम रास्ता अब ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। लगभग 400 मीटर लंबा यह मुख्य रास्ता आज तक कच्चा ही है। ग्राम पंचायत को बार-बार अवगत कराने के बावजूद पक्का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।

रविवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और रास्ते में इंटरलॉकिंग सड़क बनाने की मांग की। ग्रामीण मैनपाल सिंह, भंवर सिंह और नरेश सिंह ने बताया कि यह रास्ता वार्ड नंबर 5 का मुख्य मार्ग है, जिससे रोजाना सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बच्चे होकर स्कूल व काम पर जाते हैं। रास्ता नीचे होने से बरसात के समय पानी भर जाता है, जिससे लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए दूसरा लंबा रास्ता अपनाना पड़ता है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थिति से बच्चे भी काफी परेशान हैं। बरसात के दिनों में कीचड़ और पानीभराव के कारण विद्यार्थियों को स्कूल जाने के लिए काफी लंबा दूसरा रास्ता लेना पड़ता है, जिससे उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ता है।ग्रामीणों ने बताया कि वे इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करा चुके हैं।

यहां तक कि हाल ही में खरकड़ा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में भी ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कच्चे रास्ते को शीघ्र पक्की सड़क में तब्दील किया जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े आंदोलन की राह अपनाएंगे।

इस मौके पर मंगनीदेवी, लीला देवी, सरिता देवी, मीना देवी, पिंकी देवी, अनु, मीरा देवी, नीलम देवी, हेमलता, मुकेश सिंह, नरेश सैनी, हेमसिंह, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles