[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंडावा में इंटरलॉक सड़क का शिलान्यास:वार्ड- 8 में 5.48 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी रहे मौजूद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंडावाराजस्थानराज्य

मंडावा में इंटरलॉक सड़क का शिलान्यास:वार्ड- 8 में 5.48 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी रहे मौजूद

मंडावा में इंटरलॉक सड़क का शिलान्यास:वार्ड- 8 में 5.48 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी रहे मौजूद

मंडावा : मंडावा के वार्ड नंबर- 8 स्थित भगवान नगर कॉलोनी में रविवार को इंटरलॉक सड़क का शिलान्यास किया गया। ढिगाल मुख्य सड़क से रामदेव जाट के घर तक बनने वाली सड़क की लागत 5 लाख 48 हजार रुपए होगी। इसका शिलान्यास आज सुबह 9 बजे नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी और वार्ड पार्षद नंदकिशोर यादव ने किया। नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी ने बताया कि इस सड़क के निर्माण की मांग पूर्व में सुखदेव मास्टर ने की थी। उन्होंने उसी समय सड़क निर्माण का वादा किया था। अध्यक्ष ने कहा कि जनता की सेवा और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा जहां भी आवश्यकता होगी, वहां विकास कार्य पूरे किए जाएंगे।

इस अवसर पर पार्षद शशिकांत सैनी, सुखदेव, घीसाराम, राजेंद्र मास्टर, मनोज जाखड़, राजकुमार शर्मा, राजेश भाटी, रविंद्र शर्मा, लक्ष्य भाटी, भंवरलाल, विजेंद्र ढाका, विनोद पूनिया, सुरेंद्र सोलंकी, अरविंद यादव, रोहिताश यादव, विक्रम मौकावत, मधु स्वामी, सुमन, विमला देवी, जाकिर रंगरेज, पवन टेलर, मुजीवर रहमान भाटी, सगीर धोबी, दिनेश सैनी, सुशील शर्मा, कुंभाराम और कृष्ण चावला सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles