खरखड़ा में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन, तहसीलदार सुनील कुमार ने किया शिविर का निरीक्षण
मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत चार पेंशन स्वीकृत, कृषि विभाग ने 72 सरसों के मिनी किट वितरित किए,छह पट्टे वितरित किये
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के खरखड़ा गांव में शनिवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी अतिरिक्त विकास अधिकारी खेतड़ी महेंद्र सिंह कुमावत की देखरेख में तथा सरपंच विक्रम सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में किया गया। तहसीलदार सुनील कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया और मौके पर ही जनसुनवाई कर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने शिविर में महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की, वृक्षारोपण किया तथा पात्र लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए।
शिविर प्रभारी महेंद्र कुमावत ने बताया कि शिविर में 16 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया। विभागीय अधिकारियों ने आमजन को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत चार लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृत की गई। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को प्रत्येक महीने ₹100 प्रीमियम जमा करने पर 60 वर्ष की आयु में ₹3000 मासिक पेंशन मिलेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने दो महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा करवाई और एक बच्चे का अन्नप्राशन कराया।
पंचायती राज विभाग द्वारा छह पट्टे वितरित किए गए। मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत 11 लाभार्थियों के पंजीकरण किए गए।शिविर में नौ परिवारों का बीपीएल सर्वे किया गया, छह जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए। कृषि विभाग ने 72 सरसों के मिनी किट वितरित किए। पशुपालन विभाग ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत 10 पॉलिसी वितरित कीं और 325 पशुओं का टीकाकरण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 158 टीबी स्क्रीनिंग जांच, 22 गर्भवती महिलाओं की जांच और 162 बीपी व शुगर जांच की।राजस्व विभाग ने एक खाता विभाजन, नौ दुरुस्तीकरण, चार इंतकाल और दस मूल जाति प्रमाण पत्र बनाए तथा सात आधार नामांकन किए।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी दिलीप सिंह निर्वाण, गिरदावर राकेश कुमार, कानूनगो भगवान सिंह गुर्जर, पटवारी नवीन सिंह शेखावत, वीरेंद्र सिंह, सुमन मीणा, रामजीलाल सैनी,राजेश जलन्द्रा, डॉ. योगेश आर्य, डॉ. अनिता बुरी, डॉ. बलराज सिंह, पूनम कुमारी, महेंद्र सिंह शेखावत, मामचंद मेघवाल, नागरमल गुर्जर, मेनपाल सिंह, मुकेश मेहरा, पूर्व सरपंच ग्यारसीलाल गुर्जर, महेंद्र सिंह निर्वाण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1885576


