[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दांतारामगढ़ पुलिस ने दो स्थायी वारंटियों को किया गिरफ्तार:दोनों आरोपी 3 साल से अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दांतारामगढ़राजस्थानराज्यसीकर

दांतारामगढ़ पुलिस ने दो स्थायी वारंटियों को किया गिरफ्तार:दोनों आरोपी 3 साल से अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे थे

दांतारामगढ़ पुलिस ने दो स्थायी वारंटियों को किया गिरफ्तार:दोनों आरोपी 3 साल से अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे थे

दांतारामगढ़ : पुलिस मुख्यालय के विशेष अभियान के तहत दांतारामगढ़ पुलिस ने दो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी तीन साल से अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे थे।

थानाधिकारी जय सिंह बसेरा ने बताया कि दो अलग-अलग मामलों में 3 साल से फरार चल रहे दो स्थायी वारंटी गिरफ्तार किए गए है जिनमें एक दीनदयाल पुत्र पूरणमल मीणा (निवासी अभयपुरा, पुलिस थाना रेनवाल) है और दूसरा संजय कुमार मीणा पुत्र गिरधारी लाल मीणा (निवासी मानरपुरा, कालाडेरा) है। दीनदयाल मीणा 2021 और संजय कुमार मीणा 2015 में दर्ज एक प्रकरण में पिछले तीन साल से फरार थे। दोनों को कोर्ट ने स्थाई वारंटी घोषित किया था और पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी।

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घरों पर आए हुए हैं। इस सूचना पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने दोनों आरोपियों के घरों पर दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया और थाने लाकर गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को सीकर में अवकाशकालीन न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।

Related Articles