रींगस में दो माह से पाइपलाइन में लीकेज:लोग बोले-शिकायतों के बावजूद जलदाय विभाग ने ठीक नहीं किया
रींगस में दो माह से पाइपलाइन में लीकेज:लोग बोले-शिकायतों के बावजूद जलदाय विभाग ने ठीक नहीं किया
रींगस : रींगस नगर पालिका क्षेत्र में पिछले दो माह से पेयजल पाइपलाइन में लीकेज के कारण पानी बर्बाद हो रहा है। लगातार शिकायतों के बावजूद जलदाय विभाग द्वारा कार्रवाई न करने से स्थानीय लोगों में भारी असंतोष है। यह लीकेज भैंरूजी मोड़ से नगर पालिका कार्यालय के मुख्य मार्ग पर स्थित धायल हॉस्पिटल और मठ मंदिर के पास सहित कई स्थानों पर है। दो माह से अधिक समय से जारी इस लीकेज के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पेयजल सड़कों पर व्यर्थ बह रहा है।
इस समस्या के कारण क्षेत्रवासियों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। वहीं, दुकानों के सामने पानी भरने से व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। इसके अतिरिक्त, भैंरूजी मंदिर, मठ मंदिर, भूतनाथ मंदिर, नौ ग्रह मंदिर और काली माताजी मंदिर जाने वाले पैदल श्रद्धालुओं, राहगीरों और विद्यार्थियों को भी आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रवासी चंद्रशेखर और सुवालाल सहित कई लोगों व व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को लगातार सूचित किया है। इसके बावजूद समस्या का समाधान न होने से आमजन में विभाग के प्रति गहरा असंतोष बना हुआ है।
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता श्यामसुंदर सैन ने इस संबंध में बताया कि पाइपलाइन में लीकेज काफी समय से है। उन्होंने स्वीकार किया कि जल आपूर्ति लाइन सड़क के बीच में होने के कारण इसे तुरंत ठीक करना संभव नहीं हो पा रहा है। सैन के अनुसार, पाइपलाइन को सड़क के किनारे स्थानांतरित करने के बाद ही इस समस्या का स्थायी समाधान हो पाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1885469


