[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सोशल मीडिया पर हथियारनुमा एयरगन के साथ वीडियो डाला,युवक गिरफ्तार:पुलिस को कहा-हमारा खानदान सरपंच, बड़े-बड़े लोगों के लिए ऐसा वीडियो वायरल करना नॉर्मल बात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सोशल मीडिया पर हथियारनुमा एयरगन के साथ वीडियो डाला,युवक गिरफ्तार:पुलिस को कहा-हमारा खानदान सरपंच, बड़े-बड़े लोगों के लिए ऐसा वीडियो वायरल करना नॉर्मल बात

सोशल मीडिया पर हथियारनुमा एयरगन के साथ वीडियो डाला,युवक गिरफ्तार:पुलिस को कहा-हमारा खानदान सरपंच, बड़े-बड़े लोगों के लिए ऐसा वीडियो वायरल करना नॉर्मल बात

सीकर : सीकर की धोद थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारनुमा एयरगन के साथ वीडियो अपलोड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने पुलिस को कहा कि हमारा खानदान सरपंच है। बड़े-बड़े लोगों के लिए ऐसा वीडियो वायरल करना नॉर्मल बात है।

धोद थानाधिकारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ 24 अक्टूबर को गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि सोशल मीडिया पर हिमांशु शर्मा नाम के युवक ने हथियार सहित अपना वीडियो डाला है। ऐसे में पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस और पुलिस मित्रों के जरिए जानकारी जुटाई।

पुलिस जब धोद चौराहे पर पहुंची तो वहां हिमांशु शर्मा खड़ा मिला। जब पुलिस ने उससे वीडियो के संबंध में पूछा तो वह कहने लगा कि मेरे पापा को लोग दादा के नाम से बोलते हैं। मैं पुजारी परिवार से संबंध रखता हूं, हमारा खानदान सरपंच है। वीडियो डाल दिया तो क्या हो गया। जब उससे समझाइश की गई तो उसने कहा कि बड़े-बड़े लोगों के लिए ऐसा वीडियो वायरल करना नॉर्मल बात है।

पुलिस ने समझाइश की ताे देने लगा धमकी

पुलिस ने जब दोबारा हिमांशु से समझाइश की तो वह आक्रोशित हो गया। पुलिस को कहने लगा- वीडियो में चाहे नकली हो या फिर असली हथियार। आपको मेरे बारे में बताया किसने। हिमांशु कई लोगों के नाम लेकर धमकी देने लगा। ऐसे में पुलिस ने हिमांशु शर्मा (22) निवासी वार्ड नंबर 7 धोद को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।

Related Articles