[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिधमुख का मुख्य तालाब बदहाल:ग्राम पंचायत भवन के सामने गंदगी, कचरे से फैल रही दुर्गंध, ग्रामीण परेशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिद्धमुख

सिधमुख का मुख्य तालाब बदहाल:ग्राम पंचायत भवन के सामने गंदगी, कचरे से फैल रही दुर्गंध, ग्रामीण परेशान

सिधमुख का मुख्य तालाब बदहाल:ग्राम पंचायत भवन के सामने गंदगी, कचरे से फैल रही दुर्गंध, ग्रामीण परेशान

सिधमुख : सिधमुख में भादरा रोड स्थित मुख्य तालाब बदहाली का शिकार हो गया है। ग्राम पंचायत भवन के ठीक सामने स्थित इस तालाब के चारों ओर कचरे के ढेर, प्लास्टिक और गंदा पानी जमा है। इससे क्षेत्र में लगातार दुर्गंध फैल रही है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कभी सिधमुख की सुंदरता का प्रतीक था तालाब

ग्रामीण बलवान सिंह ने बताया – यह तालाब सिधमुख थाने जाने वाले मुख्य मार्ग पर भी स्थित है। महत्वपूर्ण स्थान पर होने के बावजूद, तालाब के आसपास की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से लचर बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, यह तालाब कभी सिधमुख क्षेत्र की सुंदरता का प्रतीक माना जाता था। हालांकि, अब यह प्रशासन की कथित लापरवाही के कारण गंदगी का अड्डा बन गया है।

ग्रामीण सोनू कुमार ने बताया – बरसात के मौसम में जलभराव और मच्छरों की बढ़ती संख्या से क्षेत्र में बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल तालाब की सफाई करवाने, कचरा हटवाने और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। उनका कहना है कि इन कदमों से सिधमुख की पहचान फिर से स्वच्छ और सुंदर बन सकेगी। इस दौरान ओम प्रकाश, विकास पूनिया सहित कई अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।

Related Articles