नोखा-सीकर हाईवे पर दोगुना किराया वसूली:लोक परिवहन संचालक तय दर से अधिक ले रहे किराया, छतों पर भी यात्रियों को बैठा रहे
नोखा-सीकर हाईवे पर दोगुना किराया वसूली:लोक परिवहन संचालक तय दर से अधिक ले रहे किराया, छतों पर भी यात्रियों को बैठा रहे
चूरू : नोखा-सीकर स्टेट हाईवे-20 पर लोक परिवहन बसों द्वारा यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक वसूली का मामला सामने आया है। इन बसों के परिचालक यात्रियों से तय दर से दोगुना किराया वसूल रहे हैं, जिससे क्षेत्र की जनता को आर्थिक नुकसान हो रहा है और उनकी सुरक्षा भी दांव पर है।
सामान्य बसों का किराया पहले 85 पैसे प्रति किलोमीटर निर्धारित
राजस्थान सरकार ने सामान्य बसों का किराया पहले 85 पैसे प्रति किलोमीटर निर्धारित किया था। इसके बावजूद, लोक परिवहन बसें दोगुना किराया वसूल रही थीं। उदाहरण के लिए, सांडवा से बीदासर तक 18 किलोमीटर की दूरी का किराया 15 रुपये 30 पैसे होना चाहिए, लेकिन परिचालक 30 रुपए ले रहे हैं। इन बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बिठाई जाती हैं। बसों की छतों पर कैरियर लगाकर उस पर भी यात्री और सामान भरा जाता है, जिससे यात्रियों की जान हर समय जोखिम में रहती है।
क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि इन बस चालकों ने परिवहन अधिकारियों से साठगांठ कर रखी है। मनमाना किराया वसूलने की शिकायतें लंबे समय से मिल रही हैं। लोगों ने परिवहन अधिकारी ओपी बुनकर से इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर किराये पर लगाम लगाने की मांग की है।
20 रोडवेज बसों के दैनिक संचालन की मांग
उनकी यह भी मांग है कि नोखा-सीकर सड़क मार्ग पर कम से कम 20 रोडवेज बसों का दैनिक संचालन शुरू किया जाए, जिसमें 10 बसें सीकर से नोखा-बीकानेर और 10 बसें बीकानेर से सीकर के लिए हों, ताकि लोक परिवहन बसों की मनमानी पर अंकुश लग सके।
‘जांच कर कार्रवाई की जाएगी’
इस संबंध में सुजानगढ़ के परिवहन अधिकारी बजरंगलाल खीचड़ ने कहा, “अगर वास्तव में किराया अधिक लिया जा रहा है और बसों पर कैरियर हैं, तो उनके खिलाफ जांच करके कार्रवाई की जाएगी। अभी कार्रवाई चल रही है और स्टेट हाईवे पर भी जल्द ही जांच की जाएगी। यदि ऐसा पाया गया तो उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।”
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000331


