[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संगठन सर्जन अभियान के तहत जिला कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष पद के लिए ‌ बैठक बुलाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

संगठन सर्जन अभियान के तहत जिला कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष पद के लिए ‌ बैठक बुलाई

संगठन सर्जन अभियान के तहत जिला कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष पद के लिए ‌ बैठक बुलाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

रतनगढ़ : जिला कांग्रेस की ओर से संगठन सृजन अभियान के तहत चुरु कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद हेतु ‌ जिला कांग्रेस कार्यालय रतनगढ़ पर केंद्रीय पर्यवेक्षक सुभाष चोपड़ा ने अध्यक्ष पद की दौड़ में सभी कैंडिडेट से अलग-अलग बुलाकर बातचीत की और कहा संगठन को मजबूती प्रदान करें सभी मिलकर काम करें और पार्टी को मजबूती प्रदान करे। चूरू ‌ सांसद राहुल कस्वा ने कहा कि ‌सगठन में शक्ति है। विधायक नरेंद्र बुडानिया तारानगर, पूसाराम गोदारा विधायक रतनगढ़, विधायक मनोज मेघवाल सुजानगढ़, विधायक अनिल शर्मा सरदारशहर, डॉ खानु खान ‌ राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष, पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया राजगढ़, ‌ हाजी मकबूल मंडेलिया पूर्व विधायक चुरु, रफीक मंडेलिया, ‌ मुस्ताक खान प्रदेश उपाध्यक्ष, इंद्राज खीचड़ चूरू जिला अध्यक्ष,‌ आसिफ खान यूथ जिला अध्यक्ष, गोविंद महनसरिया, पायल सैनी, शमशेर भालू खान, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, असलम खोखर, किशोर धांधू,‌ ‌ जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी महबूब खान नसवान ने बताया की काफी संख्या में चूरू जिला की सभी विधानसभाओं से कार्यकर्ता उपस्थित रहे और जिला अध्यक्ष के लिए ‌ सभी ने अपने बायोडाटा प्रभारी को सौंपे। बैठक का सफल संचालन जमील चौहान ने किया।

Related Articles