सादुलपुर में गंदे नाले में गिरी गाय:लिफ्ट ट्रैक्टर से खींचकर निकाला बाहर
सादुलपुर में गंदे नाले में गिरी गाय:लिफ्ट ट्रैक्टर से खींचकर निकाला बाहर
राजगढ़ : राजगढ़ में एक गाय गहरे गंदे नाले में गिर गई। दुर्गा माता मंदिर, पिलानी रोड राजगढ़ के पुजारी महेश शर्मा ने दोपहर करीब 4 बजे इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला सह मंत्री प्रवीण बजरंगी सरदारपुरा सक्रिय हुए। प्रवीण बजरंगी ने तुरंत विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री गोपाल जोशी को घटना की जानकारी दी। दोनों मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।
इस दौरान प्रवीण बजरंगी ने नगरपालिका राजगढ़ के अधिशासी अधिकारी (EO) सीताराम मीणा से दूरभाष पर संपर्क किया। उन्होंने गाय को बचाने के लिए जेसीबी मशीन और लिफ्ट ट्रैक्टर भेजने का अनुरोध किया। EO मीणा ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए मात्र 15 मिनट में ट्रैक्टर और कर्मचारियों की टीम को घटनास्थल पर भेज दिया। नगरपालिका के लिफ्ट ट्रैक्टर की सहायता से गाय को सुरक्षित नाले से बाहर निकाल लिया गया।
इस पूरे बचाव अभियान में नगरपालिका राजगढ़ के जमादार शांतिकुमार का भी विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने तत्काल संसाधन उपलब्ध करवाए। गाय के सुरक्षित बाहर निकलने के बाद मोहल्ले के लोगों, युवाओं और बच्चों ने राहत की सांस ली। प्रवीण बजरंगी ने EO सीताराम मीणा और उनकी टीम के साथ-साथ गोपाल जोशी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने समय रहते मौके पर पहुंचकर एक बेसहारा गाय की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, जिला चूरू ने इस संवेदनशील कार्य की सराहना करते हुए इसे गौसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966211


