[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर की माताजी की ढाणी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कपड़े, कूलर, पंखे और अनाज जलकर राख


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर की माताजी की ढाणी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कपड़े, कूलर, पंखे और अनाज जलकर राख

ग्रामीणों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, समय रहते पहुंचकर किया राहत कार्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जसरापुर के वार्ड नंबर 19 माताजी की ढाणी में बुधवार देर शाम अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार भाताराम कुमावत के घर के कमरे में विद्युत तारों में शॉर्ट सर्किट होने से आग भड़क उठी। आग लगते ही कमरे से धुआं और लपटें उठने लगीं।

राजेश जलन्द्रा एवं शुभराम कुमावत ने बताया कि जब परिजनों ने कमरे से धुआं उठते देखा तो उन्होंने तुरंत शोर मचाया। देखते ही देखते आसपास के लोग और ढाणी के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घर के अंदर रखे सामान को बाहर निकालने का प्रयास किया।

स्थानीय लोगों के सामूहिक प्रयास से बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।पीड़ित भाताराम कुमावत ने बताया कि घटना के समय वह किसी कार्य से घर से बाहर गए हुए थे। तभी शॉर्ट सर्किट के कारण कमरे में रखे कपड़ों और अन्य सामान में आग लग गई। कमरे में पहनने के कपड़े, ओढ़ने-बिछाने के कपड़े, एक कूलर, तीन पंखे और करीब डेढ़ क्विंटल अनाज रखा हुआ था। पहले कपड़ों में आग लगी और धीरे-धीरे लपटें पूरे कमरे में फैल गईं।

परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।भाताराम ने बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करते हैं। उनके दो लड़के और चार लड़कियां हैं। चारों बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटा शादीशुदा है और परिवार में चार पोतियां हैं। घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि वे फिर से अपने जीवन को सामान्य रूप में ला सकें।

इस मौके पर आग बुझाने में गोपाल कुमावत, देवीलाल कुमावत, अंकित, शेरसिंह, सुखराम कुमावत, निक्कू, किरण, रामकरण, सतवीर, कजोड़, किशनलाल, जितेन्द्र, राजेश, विनोद, सीताराम, सोनू सहित अनेक ग्रामीणों ने सहयोग किया। सभी ने मिलकर साहस और एकजुटता का परिचय देते हुए आग पर काबू पाया और बड़ा नुकसान होने से बचा लिया।

Related Articles