[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धुलवा के ग्रामीण अंचल के RAS युवाओं का सम्मान:विचारों से अन्य युवाओं को प्रेरणा लेने पर दिया जोर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

धुलवा के ग्रामीण अंचल के RAS युवाओं का सम्मान:विचारों से अन्य युवाओं को प्रेरणा लेने पर दिया जोर

धुलवा के ग्रामीण अंचल के RAS युवाओं का सम्मान:विचारों से अन्य युवाओं को प्रेरणा लेने पर दिया जोर

सूरजगढ़ : वीर तेजाजी विकास संस्थान ने प्रतिभा सम्मान और दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में सफल हुए ग्रामीण अंचल के युवाओं को सम्मानित किया गया। इन युवाओं ने क्षेत्र और समाज का नाम रोशन किया है।

संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन सर्व समाज की भागीदारी से संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में दीपक सिंह ठोलिया (उरीका, हाल सूरजगढ़), रवि प्रकाश यादव (लोटिया), रबीना बलवदा (नेतरामपुरा), रौनक (झारोड़ा), मनीषा डांगी (बामनवास), अंजू (किढवाना) और राधा (भावठड़ी) शामिल हैं।

समारोह में प्रधान बलवान पूनिया, जगदेव खरड़िया, पंचायत समिति सदस्य सोमवीर लाम्बा, योगाचार्य डॉ. प्रीतम खुगाई और लिलाधर यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संयोजकों ने बताया कि यह सम्मान समारोह समाज में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगा। उन्होंने कहा कि यह मंच न केवल सम्मान का अवसर है बल्कि युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने का माध्यम भी है।

कार्यक्रम की तैयारियों में सोमवीर लाम्बा, जगदेव सिंह खरड़िया, रंगलाल मिस्त्री, पप्पू चौधरी, राजेंद्र फौजी, रोहिताश मैचू, आनंद डैला और मनोज ठोलिया सहित अनेक समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles