नवलगढ में युवक का अपहरण कर पैर तोड़े:पत्नी के लिव-इन पार्टनर पर लगाया आरोप, बच्चों से मिलने आई थी
नवलगढ में युवक का अपहरण कर पैर तोड़े:पत्नी के लिव-इन पार्टनर पर लगाया आरोप, बच्चों से मिलने आई थी
नवलगढ़ : झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ के छोटा बस स्टैंड इलाके में मंगलवार शाम एक व्यक्ति का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट में उसके दोनों पैर टूट गए। घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। पीड़ित की पहचान कैलाश (40) पुत्र ईश्वर लाल के रूप में हुई है, जो मजदूरी का काम करता है। इस वारदात का मुख्य आरोपी छोटी बिड़ोदी निवासी संदीप बताया जा रहा है, जो कैलाश की पत्नी संगीता का लिव-इन पार्टनर बताया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि संदीप इसकी पत्नी के साथ आया था।

घायल कैलाश ने बताया-मंगलवार को संगीता अपने दो बच्चों से मिलने कैलाश के घर आई थीं। संगीता लगभग तीन-चार साल पहले कैलाश को छोड़कर संदीप के साथ रहने लगी थीं। बच्चों से मिलने को लेकर कैलाश और संगीता के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद कैलाश ने संगीता को बच्चों से मिलने देने से इनकार कर दिया।
शाम को, इसी विवाद के चलते आरोपी संदीप अपने कुछ साथियों के साथ कैंपर गाड़ी में सवार होकर छोटा बस स्टैंड इलाके में पहुंचा। उन्होंने कैलाश का अपहरण कर उसे गाड़ी में डाल लिया। अपहरण के बाद आरोपियों ने कैलाश को छोटी बिड़ोदी की जोहड़ी में ले जाकर पीटा। मारपीट इतनी गंभीर थी कि कैलाश के दोनों पैर टूट गए। आरोपी उसे घायल अवस्था में वहीं छोड़कर फरार हो गए।
अगली सुबह राहगीरों ने जोहड़ी में घायल कैलाश को देखा और तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और कैलाश को नवलगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में कैलाश के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाधिकारी राधेश्याम सांखला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।



देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1885681


