[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में पुलिस कर्मचारी के घर चोरी:पत्नी-बच्चे दीपावली की खरीदारी के लिए गए थे; ताला तोड़कर घुसे चोर, सोने के जेवरात लेकर फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में पुलिस कर्मचारी के घर चोरी:पत्नी-बच्चे दीपावली की खरीदारी के लिए गए थे; ताला तोड़कर घुसे चोर, सोने के जेवरात लेकर फरार

सीकर में पुलिस कर्मचारी के घर चोरी:पत्नी-बच्चे दीपावली की खरीदारी के लिए गए थे; ताला तोड़कर घुसे चोर, सोने के जेवरात लेकर फरार

सीकर : सीकर के सदर थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी के घर चोरी हो गई है। पुलिसकर्मी की पत्नी और बच्चे दीपावली की खरीदारी के लिए बाज़ार गए हुए थे। जब वे लौटे, तो उन्होंने पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। पुलिसकर्मी की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कर्मचारी सुरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि वह वर्तमान में वार्ड नंबर 3 जगमालपुरा में किराए के मकान पर रहते हैं। वह ड्यूटी पर गए हुए थे। उनकी पत्नी और बच्चे दीपावली के पूजन सामग्री की खरीददारी करने के लिए मार्केट गए थे।

मकान का लॉक टूटा हुआ था

पुलिस कर्मचारी सुरेंद्र कुमार मीणा ने बताया- जब वापस आकर देखा तो मकान का लॉक टूटा हुआ था और दरवाजा भी खुला था। अंदर ट्रॉली बैग खुला हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। घर में रखी 12 ग्राम सोने की चेन, करीब 26 ग्राम का मंगलसूत्र, कान की बालियां सहित 44.6 ग्राम सोने के जेवरात और 1 हजार रुपए गायब मिले।

सुरेंद्र कुमार के अनुसार जब उनकी पत्नी और बच्चे मार्केट गए थे तब घर की उत्तरी दिशा में पेड़ के नीचे तीन लड़के बैठकर शराब पी रहे थे। वहीं मामले में ग्रामीणों का कहना है कि गांव में घरों के पास पूरे दिन शराबी बैठे रहते हैं। कई बार पुलिस को इस बारे में अवगत करवाया गया। लेकिन पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं करती। शराबियों के यहां बैठे रहने से हमेशा कोई ना कोई वारदात होने का अंदेशा रहता है।

Related Articles