[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हाईवे पर तेज रफ्तार कार पलटी:पांच लोग घायल, चूरू अस्पताल में रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

हाईवे पर तेज रफ्तार कार पलटी:पांच लोग घायल, चूरू अस्पताल में रेफर

हाईवे पर तेज रफ्तार कार पलटी:पांच लोग घायल, चूरू अस्पताल में रेफर

सीकर : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर रामगढ़-चूरू सीमा के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत राजकीय भरतिया अस्पताल चूरू ले जाया गया। पुलिस के अनुसार, चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के लम्बोर छिपियान निवासी गोपीराम मीणा अपने परिवार के पांच सदस्यों, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं, के साथ कार से फतेहपुर से राजगढ़ की ओर जा रहे थे।

तेज गति के कारण कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान एक छोटा बच्चा कार से निकलकर सड़क पर गिर गया, हालांकि उसे गंभीर चोटें नहीं आईं। दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर रतननगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय भरतिया अस्पताल चूरू पहुंचाया।

Related Articles