किसान सम्मान निधि का डीबीटी अन्तःकरण, जिलेभर के किसानों के खाते में आएं 24.29 करोड़ रुपए
किसान सम्मान निधि का डीबीटी अन्तःकरण, जिलेभर के किसानों के खाते में आएं 24.29 करोड़ रुपए
झुंझुनूं : मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभार्थियों को चतुर्थ किस्त अन्तरण के क्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम नदबई भरतपुर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किसानों के खातों में योजनान्तर्गत चतुर्थ किश्त राशि का 1 हजार रुपए का अन्तरण डीबीटी के माध्यम से किया गया। इस दौरान इस योजना में पूरे राज्य में 71.80 लाख किसानों के खातो में राशि रूपये 717.97 करोड़ तथा जिले में 2,42,937 कृषकों के खातों में राशि रूपये 24.29 करोड़ रुपए का अन्तरण हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला सूचना केन्द्र के सभागार कक्ष में शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि योजना, राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना आदि की जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भाम्बू, प्यारेलाल ढूकिया, महेन्द्र चन्दवा तथा अन्य जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। सीसीबी एमडी संदीप शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में झुझुनूं केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा किसान कल्याण योजनान्तर्गत राशि रूपये 5.00 लाख, कृषक मित्र ऋण योजनान्तर्गत राशि रूपये 3.00 लाख तथा गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजनान्तर्गत 11 आवेदको को राशि रूपये 11.00 लाख का ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान भूमि विकास बैंक सचिव दीपेन्द्र सिंह शेखावत, झुंझुनूं केवीएसएस प्रबंधक रामरतन डोई, बैंक के अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी रंजना स्वामी, मुख्य प्रबंधक सत्यवीर सिंह मुख्य प्रबन्धक बैंक, हनुमान प्रसाद खाती, जितेन्द्र कुमार, लोकेन्द्र सिंह राठौड़ , संदीप कुमार, मनोज पंवार, सहकारिता निरीक्षक अविनाश महला एवं योजनान्तर्गत विभिन्न लाभार्थियों सहित 250 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2010589

