खेतड़ी में 2 क्विंटल खराब मैदा नष्ट करवाई:120 लीटर मस्टर्ड ऑयल सीज, घी के सैंपल लिए; स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
खेतड़ी में 2 क्विंटल खराब मैदा नष्ट करवाई:120 लीटर मस्टर्ड ऑयल सीज, घी के सैंपल लिए; स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
खेतड़ी : खेतड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देर शाम कार्रवाई करते हुए दो क्विंटल मैदा नष्ट करवाया। इस दौरान 32 लीटर घी और 120 लीटर मस्टर्ड ऑयल भी सीज किया गया है। ये कार्रवाई मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा इकाई टीम ने मैसर्स जगदीश प्रसाद प्रकाश चंद की दुकान पर ये कार्रवाई की। टीम को 2 क्विंटल मैदा खाने योग्य स्थिति में नहीं मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया। वहीं, मिलावट की आशंका में 32 लीटर घी और 120 लीटर मस्टर्ड ऑयल जब्त किया गया। घी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
डॉ. गुर्जर ने बताया कि दीपावली के त्योहार को देखते हुए खाद्य वस्तुओं में मिलावट रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत फूड सेफ्टी ऑफिसर महेंद्र और लालू यादव की टीम ने खेतड़ी में ये कार्रवाई की। सीएमएचओ ने आमजन से जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को लाइसेंस युक्त दुकान से ही पैकिंग वाली सामग्री खरीदनी चाहिए। खरीदते समय एक्सपायरी डेट और उत्पाद में शामिल सामग्री की पूरी जानकारी अवश्य लें। मिलावट की जानकारी होने पर विभाग को 01592232415 पर सीएमएचओ कार्यालय, झुंझुनूं में सूचित किया जा सकता है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। डॉ. गुर्जर ने कहा कि त्योहारों के सीजन में नकली और मिलावटी सामान की सप्लाई बढ़ने से आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होता है। विभाग ऐसे मामलों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई जारी रखेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2010386

