[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिले के विद्यार्थियों ने पांच दिवसीय भ्रमण कर सीकर पहुंचा दल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

जिले के विद्यार्थियों ने पांच दिवसीय भ्रमण कर सीकर पहुंचा दल

जिले के विद्यार्थियों ने पांच दिवसीय भ्रमण कर सीकर पहुंचा दल

सीकर : सीकर जिले से प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत अध्यनरत कक्षा 7 और 8 के विद्यार्थियों के लिए राजस्थान दर्शन शैक्षिक एवं सांस्कृतिक यात्रा के लिए 24 विद्यार्थियो का दल शुक्रवार को सालासर मंदिर में धोक लगाकर सीकर पहुंच गया। इससे पहले विद्यार्थियों ने तनोट माता,लोंगेवाला, भादरिया पुस्तकालय, वॉर म्यूजियम, कोलायत, देशनोक, लालगढ़ किला, जैसलमेर किला, तेजाजी की जनस्थली खरनाल, खीचन गांव, ऐतिहासिक स्थलों को विद्यार्थियों ने नजदीक से देखा।

वॉर म्यूज़ियम और लोंगेवाला देखकर विद्यार्थियों ने नजदीक से जाना के हमारी सेवा ने किस तरह से युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाई और सैनिकों के रहने के बंकर देखकर रोमांचित हुए। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में भ्रमण के महत्व पर पहले विद्यार्थी निबंध लिखते थे, लेकिन अब राज्य सरकार द्वारा बजट में निर्धारित घोषणा के तहत साक्षात उन सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन भी करते हैं। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सज्जन सिंह ने विद्यार्थियों के दल प्रभारी से प्रतिवेदन के बारे में विस्तार से चर्चा का उनकों बधाई दी।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उजीन सिंह का नाडा बेरी के विद्यार्थियों का प्रधानाध्यापक राज कमल जाखड़ ने माला पहनाकर स्वागत किया और उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को कहा कि आगे भी विद्यार्थी मेहनत करें जिससे कि उनको जिला स्तर पर भ्रमण का मौका मिले। इस अवसर पर प्रभु सिंह शेखावत, सुनीता देवी, राज कमल जाखड़, कल्पना देवी दिलीप, शिवराज सिंह शेखावत सहित अनेक विद्यार्थी और उनके अभिभावक उपस्थित रहें।

Related Articles