झुंझुनूं में कार और लोडिंग टेम्पो में टक्कर:टैंकर में घुसा टेम्पो, ड्राइवर घायल, ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
झुंझुनूं में कार और लोडिंग टेम्पो में टक्कर:टैंकर में घुसा टेम्पो, ड्राइवर घायल, ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
झुंझुनूं : झुंझुनूं में रोड नंबर 3 पर एक कार और लोडिंग टेम्पों में टक्कर हो गई। हादसे में टेम्पो ड्राइवर घायल हो गया, जबकि कार ड्राइवर मौके पर गाड़ी छोड़कर खुद फरार हो गया। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडिंग टेम्पो आगे खड़े पानी के टैंकर में जा घुसा, जिससे उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची क्यूआरटी और पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और जाम खुलवाया।
ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार रात करीब साढ़े 8 बजे पशु अस्पताल के सामने रोड नंबर 3 पर एक वेन्यू कार तेज रफ्तार में आ रही थी। ओवरटेक के प्रयास में कार ने सामने से जा रहे लोडिंग टेम्पो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद लोडिंग टेम्पो बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर से जा टकराया।
धमाके की आवाज सुनकर दौड़े लोग
हादसा इतना तेज था कि टेम्पो का अगला हिस्सा मुड़ गया और अंदर बैठे ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं। टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। कुछ ही देर में सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई।
घायल की हालत स्थित
हेड कॉन्स्टेबल सत्यवीर ने बताया कि हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान झुंझुनूं शहर के वार्ड नंबर 20 निवासी सुंदरलाल कुमावत के रूप में हुई है। उन्हें तुरंत बीडीके अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया। सुंदरलाल के सिर और पैर में चोटें आई हैं, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

क्यूआरटी की त्वरित कार्रवाई
क्यूआरटी के जवान संजय कुमार ने बताया कि हादसे के समय वे अपनी टीम के साथ गुढ़ा मोड़ के पास गश्त कर रहे थे। तभी अचानक जोरदार आवाज सुनाई दी। वे तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि लोडिंग टेम्पो पानी के टैंकर में घुसा हुआ था और ड्राइवर अंदर फंसा हुआ था।
टीम ने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला और एंबुलेंस से बीडीके अस्पताल भेजा। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले जाया गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1973052


