[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खुले नाले के चैंबर बने खतरा:बिसाऊ में वाहन चालक और राहगीर परेशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

खुले नाले के चैंबर बने खतरा:बिसाऊ में वाहन चालक और राहगीर परेशान

खुले नाले के चैंबर बने खतरा:बिसाऊ में वाहन चालक और राहगीर परेशान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : बिसाऊ में नायकान कुएं के पास सड़क पर खुले नाले के चैंबर बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। नगर पालिका की लापरवाही से ये चैंबर कई दिनों से खुले पड़े हैं, न तो इनके ढक्कन सही हैं और न ही सड़क समतल की गई है। स्थानीय निवासी इमरान खान के अनुसार, कुछ माह पहले नायकान मोहल्ले से दूरसंचार कार्यालय की ओर जाने वाली वार्ड 12 और 13 के बीच की सड़क पर गंदे पानी की पाइपलाइन डाली गई थी। इसके बाद नायकान कुआं, फातमा मस्जिद और ताजू खां की दरगाह के पास चैंबर बनाए गए। ये चैंबर सड़क के स्तर से ऊंचे-नीचे हैं, जिससे प्रतिदिन दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं।

मोहल्ले के लोगों ने कुछ दिन पहले अस्थायी रूप से चैंबर का ढक्कन खुद बनाया था, लेकिन वह भी टूट गया है। मस्जिद के पास का चैंबर अक्सर टूट जाता है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों का वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर नगर पालिका को कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने प्रशासन से चैंबरों की तुरंत मरम्मत करने और सड़क को समतल करने की मांग की है, ताकि संभावित हादसों को रोका जा सके। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है, तो वे सामूहिक रूप से धरना या विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

Related Articles