[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा-मण्ड़्रेला रोड पर ट्रक और कार की टक्कर:ओवरटेक करते समय हुआ हादसा, ट्रक के टायर उखड़े, कार खेत में गिरी, रिटायर्ड फौजी घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा-मण्ड़्रेला रोड पर ट्रक और कार की टक्कर:ओवरटेक करते समय हुआ हादसा, ट्रक के टायर उखड़े, कार खेत में गिरी, रिटायर्ड फौजी घायल

चिड़ावा-मण्ड़्रेला रोड पर ट्रक और कार की टक्कर:ओवरटेक करते समय हुआ हादसा, ट्रक के टायर उखड़े, कार खेत में गिरी, रिटायर्ड फौजी घायल

चिड़ावा : चिड़ावा-मण्ड़्रेला रोड पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में एक्सयूवी कार और ट्रक की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक्सयूवी चालक, 55 वर्षीय रिटायर्ड फौजी राजेंद्र (55 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है। ये हादसा खुड़िया-बदनगढ़ बस स्टैंड के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए जिससे सड़क पर मलबा फैल गया और यातायात बाधित हो गया। इस टक्कर में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक के टायर उखड़ गए।

ओवरटेक करते समय हुई टक्कर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक्सयूवी चालक राजेंद्र मण्ड़्रेला से चिड़ावा की ओर आ रहे थे, जबकि दिल्ली से आ रहा ट्रक चिड़ावा से मण्ड़्रेला होते हुए चूरू जा रहा था। ट्रक चालक ताराचंद ने बताया- एक्सयूवी चालक ने दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया तभी उसके ट्रक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सयूवी सड़क किनारे लगे खंभे से टकराकर खेत में पलट गई, जिससे खंभा भी टूट गया। वहीं, ट्रक भी सड़क से नीचे उतरकर पलट गया।

घायल जयपुर रेफर

हादसे के तुरंत बाद मौके से गुजर रहे निजी एंबुलेंस चालक महेश ने घायल राजेंद्र को चिड़ावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ. भानु प्रकाश भास्कर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें झुंझुनूं रेफर किया। बाद में, परिजनों की सहमति से घायल को जयपुर ले जाया गया। हादसे के कारण सड़क पर कुछ समय के लिए जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और वाहनों को किनारे हटाने में मदद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles