[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पलसाना डेयरी से संघ ने कार्रवाई की जानकारी मांगी:15 दिन पहले दिया था धरना, समाधान नहीं होने पर सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पलसाना डेयरी से संघ ने कार्रवाई की जानकारी मांगी:15 दिन पहले दिया था धरना, समाधान नहीं होने पर सौंपा ज्ञापन

पलसाना डेयरी से संघ ने कार्रवाई की जानकारी मांगी:15 दिन पहले दिया था धरना, समाधान नहीं होने पर सौंपा ज्ञापन

रानौली : सीकर और झुंझुनूं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ पलसाना में पिछले दिनों हुए धरना प्रदर्शन के दौरान जिन मांगों पर सहमति बनी थी, उन पर 15 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन पलसाना सरस डेयरी पहुंचकर दिया गया, जिसमें अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी देने की मांग की गई है।

ज्ञापन सौंपते समय डेयरी के एमडी अशोक सिंह मौजूद नहीं थे। ऐसे में यह ज्ञापन अकाउंटेंट मनीष गढ़वाल को सौंपा गया। संघर्ष समिति ने मांग की है कि 15 दिनों में इन मांगों पर क्या प्रयास किए गए, इसकी जानकारी उन्हें दी जाए। ज्ञापन में प्रमुख मांगों में से एक यह थी कि डेयरी में डॉक पर दूध भेजने वाली समितियों को बीएमसी से जोड़कर डेयरी को कैनलेस किया जाए। इसके अलावा, श्रमिक ठेकेदार का ठेका निरस्त कर नए सिरे से ठेका करवाने का आश्वासन दिया गया था, जिस पर कार्रवाई की मांग की गई है।

महिपाल सिंह डेयरी सुपरवाइजर की नियुक्ति की जांच करवाने का आश्वासन भी दिया गया था। संघ में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी जा रही दोहरी पेंशन की जांच करवाकर वसूली करने का आश्वासन भी शामिल था, जिस पर अब तक हुई प्रगति की जानकारी मांगी गई है। समिति ने यह भी मांग की है कि जब तक चेयरमैन जीताराम मील के खिलाफ चल रही जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनका डेयरी में प्रवेश बंद किया जाए। साथ ही, पूर्व एमडी मधु मालती शर्मा को भी पाबंद किया जाए, जिन्होंने स्थानांतरण के बावजूद अभी तक चार्ज नहीं दिया है। संस्थापन शाखा का चार्ज किसी दूसरे कार्मिक को दिलाए जाने की मांग भी की गई है।

इस दौरान जिला परिषद् सदस्य जयंत निठारवाल, कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र लिढान, रतनलाल भदाला, धुड़ाराम, मूलचंद, त्रिलोक सिंह, ओमप्रकाश धायल, महिपाल, बाबूलाल, ओम प्रकाश रूंडला सहित कई सचिव मौजूद थे।

Related Articles