जिला कलक्टर ने की अंबुजा फाउंडेशन की सराहना, चिड़ावा में रोजगार सहायता शिविर रहा सफल
550 से अधिक युवाओं को मिला रोजगार अवसर, कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने किया ‘राइजिंग एंटरप्रेन्योर्स’ पुस्तक का विमोचन
चिड़ावा : युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत बुधवार को अंबुजा फाउंडेशन और उप क्षेत्रीय जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 550 से अधिक युवाओं ने भाग लिया और विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने अंबुजा फाउंडेशन के समाज कल्याण और कौशल विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे शिविर न केवल रोजगार का माध्यम हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस कदम हैं।”
उन्होंने शिविर में भाग लेने वाली 20 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और अपने हाथों से कई युवाओं को जॉब ऑफर लेटर भी प्रदान किए।
शिविर में बैंकिंग, माइक्रोफाइनेंस, सुरक्षा, इलेक्ट्रिकल, हेल्थकेयर और आईटी-आईटीईएस सहित कई क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया।
डॉ. गर्ग ने युवाओं से मेहनत, अनुशासन और नवाचार को जीवन का मूल मंत्र बनाने का आह्वान किया।
विशेष सम्मान व प्रेरणा के क्षण
दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुए समारोह में अनेक प्रेरक पहलें की गईं।
“माता का सम्मान कार्यक्रम” के तहत 7 माताओं को ₹5,000 के चेक प्रदान किए गए।
इसके साथ ही सेडी के 8 पूर्व छात्रों को, जो वर्तमान में कार्यरत हैं या अपस्किलिंग कोर्स कर रहे हैं, ₹15,000 की स्कॉलरशिप दी गई।
लखपति सखियों और सिल्वर आइकन्स को सिल्वर कॉइन व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
‘राइजिंग एंटरप्रेन्योर्स’ पुस्तक का विमोचन
समारोह के दौरान डॉ. अरुण गर्ग ने “राइजिंग एंटरप्रेन्योर्स” नामक पुस्तक का विमोचन किया, जिसमें 50 सफल उद्यमियों की प्रेरणादायक कहानियाँ शामिल हैं।
इस अवसर पर अंबुजा फाउंडेशन के जोनल मैनेजर विष्णु प्रसाद ने संस्था द्वारा स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, कृषि आधारित आजीविका, कौशल विकास और जल प्रबंधन के क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में दयानंद यादव (सहायक निदेशक), सतीश शर्मा (नरोत्तम सेखसरिया फाउंडेशन), अनिल गुप्ता (प्रोग्राम मैनेजर, अंबुजा फाउंडेशन), खुशबू शेगर (सेंटर हेड, सेडी चिड़ावा), हरीश कुमार, रविन्द्र कुमार, गोपाल प्रसाद (बैंक मैनेजर) सहित अनेक अधिकारी व गणमान्य उपस्थित रहे।
समापन पर खुशबू शेगर ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार जताते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन युवाओं को रोजगार के साथ आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की राह दिखाते हैं।”
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930585

